IND Vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

# ## Game

(www.arya-tv.com) इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारी मुसीबत में नज़र आ रहे हैं. पहले से ही विराट कोहली और मोहम्मद शमी की कमी झेल रही टीम इंडिया को अब रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बिना मैदान पर उतरना होगा. चार बड़े मैच विनर्स की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग 11 का चयन आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया पहले ही शुरुआती मुकाबला गंवाकर पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है.

चोटिल होने की वजह से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. मोहम्मद शमी भी चोटिल होने की वजह से शुरुआती दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं विराट कोहली निजी कारणों की वजह से सीरीज के पहले दो मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. दिग्गज खिलाड़ियों के स्थान पर दूसरे टेस्ट में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

क्यों खलेगी दिग्गज खिलाड़ियों की कमी

टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में केएल राहुल की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर का जिम्मा बेहतरीन तरीके से संभाला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने शानदार फॉर्म जारी रखा और इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 86 रन की शानदार पारी खेली.

रवींद्र जडेजा तो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करने में कामयाब रहे. भारत की ओर से जडेजा ने मैच में सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली. इतना ही नहीं गेंदबाजी से भी रवींद्र जडेजा ने विराधी बल्लेबाजों को परेशान किया. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किए.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खलने वाली है. विराट कोहली मैदान पर रहते हुए दर्शकों में उत्साह भरे रखते हैं. जिसकी वजह से टीम को पिछड़ने पर सपोर्ट मिलता है. हैदराबाद में इस बात की कमी साफतौर पर देखने को मिली. मोहम्मद शमी का नहीं खेलना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा क्योंकि उनके स्थान पर खेलने वाले सिराज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.