IND vs AUS चौथा टेस्ट का तीसरा दिन, रोहित शर्मा 17 हजार इंटरनेशनल रन बना कर आउट, गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर

# ## Game

(www.arya-tv.com) IND vs AUS के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन में अच्छी शुरुआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।

कप्तान रोहित शर्मा को मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों सलामी बल्लेबाजों से टीम बड़ी पारी की उम्मीद में है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में कल 480 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।