कन्नौज में इत्र कारोबारियों के घरों पर आयकर का छापा जारी, बैंक कर्मी लेकर पहुंचे नोट गिनने की मशीन

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) समाजवादी इत्र बनाने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन ‘पम्पी’ और अन्य इत्र व्यवसायी फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर आयकर ने छापेमारी जारी है। शुक्रवार सुबह सवा सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई लगातार 24 घंटे से अभी चल रही है। फौजान मलिक के घर पर बड़ी मात्रा में कैश और जेवरात मिलने के संकेत मिल रहे है, आयकर विभाग के अधिकारियों ने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को बुलाया है। बैंक कर्मी अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर आए हैं। यहां रात भर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त कानपुर के अलावा हाथरस, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई में भी 35 स्थानों पर भी छापा मारा गया है। कानपुर में पम्पी जैन के बहनोई डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई है, फिलहाल अनूप मुंबई में हैं। एमएलसी पम्पी जैन के घर से बड़ी संख्या में शेयर प्रपत्र मिले हैं और वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी हैं। जीएसटी के अधिकारी भी आयकर की छापेमारी में सहयोग कर रहे हैं।

पीएसी के सौ जवान भी साथ

कन्नौज में पम्पी जैन के मोहल्ला छिपट्टी स्थित आवास व फैक्ट्री के साथ आयकर अधिकारियों की टीम मानीमऊ स्थित हरदोई रोड पर हरगोविंद दास कोल्ड स्टोर, जीटी रोड पर जिला अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर छापा मारा। आयकर अधिकारियों ने अपने साथ पीएसी के सौ जवानों को भी रखा है। टीम ने कानपुर में आनंदपुरी स्थित उनके बहनोई व इत्र कारोबारी डा. अनूप जैन के घर व एक्सप्रेस रोड स्थित प्रगति अरोमा के कार्यालय पर भी छापा मारा। डा. अनूप जैन जनरलगंज स्थित श्रीदिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के सभापति भी हैं। दूसरी ओर एस मोहम्मद अयूब मोहम्मद याकूब फर्म के मालिक फौजान मलिक के सभी ठिकानें पता नहीं चले हैं। उनके अकाउंटेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।