कानपुर में फिर आयकर का छापा, कारोबारी के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) आयकर विभाग का शहर के कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। बीते दिनों चिकित्सक के अस्पताल और घर पर छापा मारकर नकदी बरामद की थी। मंगलवार को आयकर टीम ने शहर एक कारोबारी पर शिकंजा कसा है। कानपुर और उन्नाव में उसके ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को कारोबारी के आवास समेत प्रतिष्ठान व गोदाम पर एक साथ छापा मारा। आयकर अधिकारियों को शिकायतें मिली थीं कि कारोबार की इनवाइस में गड़बड़ी की जा रही है। आयकर अधिकारियों द्वारा नकदी बरामद करके तीन लाकर सीज करने की सूचना है। वहीं अंडर बिलिंग की भी बात सामने आ रही है। अब आयकर अधिकारी कारोबारी से जुड़े अन्य सूत्र भी तलाशने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीमों की कारोबारी के कानपुर और उन्नाव स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी है।

अफसरों को दस्तावेजों में आयकर विभाग से जुड़ी तमाम गड़बड़ियां खुल कर सामने आ रही हैं, वहीं जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ियां भी मिल रही हैं। आयकर अधिकारियों ने गोदाम में मौजूद स्टाक का रजिस्टर से मिलान किया तो भी गड़बड़ी मिली है। जीएसटी अपवंचना को लेकर भी बात कही जा रही है।