लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई:इसी दफ्तर में कमलेश तिवारी की हत्या

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राजस्थान के उदयपुर में हुई वारदात के बाद यूपी अलर्ट पर है। लखनऊ के खुर्शीद बाग इलाके में हिंदू समाज पार्टी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस कार्यालय में 18 अक्टूबर 2019 को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।खुर्शीदबाग निवासी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने घर में ही पार्टी कार्यालय बना रखा था।

अब इस पार्टी की बागडोर उनकी पत्नी किरण तिवारी के हाथों में है। किरण तिवारी इसी दफ्तर में बैठती है। उदयपुर की घटना पर किरन ने कहा,”जैसी घटना वहां हुई है, वैसी ही घटना मेरे तिवारी जी के साथ हुई थी। अगर उसी वक्त इनका एनकाउंटर किया जाता तो धर्म विशेष के लोगों की आज दोबारा हिम्मत नहीं होती।

कन्हैया के हत्यारों को गोली मार देनी चाहिए- किरन तिवारी
कमलेश तिवारी पत्नी किरन तिवारी ने कहा कि सरकारें नाकारा हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करते ही गोली मार दी जाती तो कन्हैया की आत्मा और परिजनों दोनों को शांति मिलती।किरन में यह भी कहा कि यही गलती पुलिस ने मेरे पति के हत्यारों के पकड़ने के बाद की थी। यदि उनको मार देती तो आज से दिन नहीं देखना होता। हिंदुओं को एक होने का वक्त आ गया है। उनकी पार्टी हिंदुओं की हर भावना का सम्मान करती है। हिंदू धर्म के लिए कुछ भी करेगी।

भगवाधारी दो युवकों ने कमलेश तिवारी की गला रेत कर की थी हत्या
हिंदू समाज पार्टी के अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के नाका खुर्शीद बाग स्थित घर पर बने कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी।भगवा कपड़े पहन कर आए दो युवकों ने कमलेश तिवारी के गले में ताबड़तोड़ 15 वार कर हत्या कर दी थी। उन्होंने भी पैंगबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था। हत्यारे मिठाई के डिब्‍बे में छिपाकर चाकू और पिस्‍टल लाए थे। गिरफ्तारी के बाद हत्या आरोपी शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन ने बयान दिया था कि कमलेश तिवारी की तरफ से 2015 में पैगंबर मोहम्‍मद को लेकर दिए गए बयान के विरोध में योजना बद्ध तरीके से हत्या की थी।