न्यू मारुति ब्रेजा आज होगी लॉन्च:6 एयर बैग्स के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे

# ## Technology

(www.arya-tv.com) मारुति सुजुकी आज न्यू ब्रेजा 2022 लॉन्च करेगी। न्यू ब्रेजा 2022 की प्री-बुकिंग 11,000 रुपए में ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर हो रही है। नई ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी और कनेक्टेड फीचर के साथ लॉन्च होगी। अभी विटारा ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। ऐसे में न्यू ब्रेजा की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक नई ब्रेजा में CNG ऑप्शन अभी नहीं मिलेगा।

नाम से विटारा प्रीफिक्स हटाने की उम्मीद
नई मारुति ब्रेजा पॉपुलर विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV की जगह लेगी जो 2016 में मार्केट में आई थी। कंपनी अब इसके नाम से “विटारा” प्रीफिक्स को हटा देगी। सोर्स का कहना है कि मारुति सुजुकी की अपकमिंग मिडसाइज SUV जो टोयोटा के साथ काम कर रही है, उसमें विटारा उपनाम का इस्तेमाल किया जाएगा।

हाई-टेक फीचर्स
मारुति ब्रेजा में कई हाई-टेक फीचर्स देने की तैयारी है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन मिलेंगे। कुछ अन्य हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा समेत बहुत कुछ मिलेगा।

एक्सटीरियर डिजाइन
इस एसयूवी में एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL के साथ नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप होंगे। कंपनी इस SUV कोया degin कई कलर स्कीम में भी पेश करेगी।

इंजन और गियरबॉक्स
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि XL6 और अर्टिगा में भी है। यह मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से होगा मुकाबला
नई कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत उसके राइवल्स हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से कम होगी।