प्रयागराज(www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची मंगलवार को दिनभर माथापच्ची करने के बाद देर रात जिलाधिकारी की मुहर लगने के बाद जारी कर दी गई। आरक्षण सूची को ब्लाकों में चस्पा करने के लिए भेज दिया गया है। आरक्षण सूची देखने के लिए ब्लाकों में गहमागहमी बनी रही।
जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में 197 सामान्य महिला, 93 अनुसूचित जाति महिला और 113 पिछड़ी जाति महिला, 165 एससी पुरुष, 207 पिछड़ी जाति पुरुष और 419 सीटों को अनारक्षित किया गया है।
मंगलवार को दिनभर आरक्षण सूची जारी करने के लिए ब्लाकों में बैठकें होती रहीं। देर रात जिले के 17 ब्लाकों की प्रधान पद की अनंतिम आरक्षण सूची जिलाधिकारी की मुहर लगने के बाद डीपीआरओ ने जारी कर दी। जिसे देर रात ब्लाक मुख्यालयों के साथ ही विकास भवन में चस्पा किया जाता रहा। ।