ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य वार्ड का आरक्षण जारी

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग ने ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के वार्ड का आरक्षण सूची जारी कर दिया है। मांडा 69 ग्राम पंचायतों में प्रमुख पद पर 16 अनुसूचित 18 पिछड़ा वर्ग 11 सामान्य महिला उम्मीदवार के लिए सुरक्षित मंडा इंटर परीक्षा है। है। संवाददाता एजेंसी विकासखंड मंडा में प्रधान पद के लिए 69 ग्राम पंचायत मौजुद हैं।

जिसमें 16 ग्राम पंचायत एससी व 18 ग्राम पंचायत ओबीसी और 11 ग्राम पंचायतों को सामान्य महिला पद के रूप में सुरक्षित रखा गया है। जबकि 24 ग्राम पंचायतों को आरक्षण से बाहर रखा गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अनुसार विकास खंड मंडा की 69 ग्राम पंचायतों में 06 ग्राम पंचायत डंडपिंगपुर, कनेवरा, महुआँर्तलाँ, नवावी, राजापुर, सांडी को अनुसूचित जाती महिला के साथ सुरक्षित कर दिया गया है।

जबकि 10 ग्राम पंचायत बभनी हेठार, बादपुर, दशहरा, धरणव गजपति, ढिलिया, दिघिया, मंदार, महुआरी खुर्द, उंटी, उंचडीह को अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह पिछड़ी जाती महिला के लिए 08 ग्राम पंचायत बनवारीखास, भवानीपुर, भौसरा नरोत्तम, चकडीहा, ढेढरा, मांडाखास, प्रयागपुर रामगढ़वा, सैबसा ग्राम पंचायत सुरक्षित की गई है।

पिछड़ी जाति पुरुष के लिए 10 ग्राम पंचायत धनावल, गजाधरपुर, गौरैयाकलां, केवर, कोसड़ा कलां, महुआरी कलां, नेवढ़िया 42, पयागपुर, उल्दा, उमरियामन: आरिगत किया है। सामान्य वर्ग की महिला के लिए 11 ग्राम पंचायत को आरक्षित किया गया है।

सामान्य महिला के लिए ग्राम पंचायत बदौआ, बरहाकलां, बेरी, भरारी प्रथम, दोहथा, कुखुड़ी, महेवा कलां, मेहाजीर, पचेड़ा, सिरौठी, सोनबरसा शामिल है। राहत 24 ग्राम पंचायतों को आरक्षण से बाहर रखा गया है।जिसके नेतृत्व में ग्राम पंचायत पियारी, पूर्वाचलक्षन, गेरुआडीह, टिकारी कोषा खुर्द, सिकरा, बसकड़ी, बेलाअहिरन, बेदौली, मझिगवां, हाटा, टाट, इंदौरी, बघौराखवासन, धसाननवारा, तरण्सनतुला, गिर्राजराज, गिर्राजराज, गिरजाघर