मंदिर की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया अवैध ऑफिस तोड़ा

National

इंदौर।(www.arya-tv.com) नगर निगम ने बुधवार को राशन माफिया भरत दवे द्वारा ट्रस्ट और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए ऑफिस को जमींदोज कर दिया। मोती तबेला क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान दवे के कुछ साथी वकील पहुंचे और एक वकील ने विरोध करने की कोशिश की, जिसे नगर निगम अधिकारियों ने खींचकर दूर कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आद्यगौड़ ब्राह्मण ट्रस्ट 24/2 मोती तबेला मेनरोड स्थित श्री अंगद हनुमान मंदिर की जमीन पर माफिया भरत दवे ने अवैध ऑफिस बनाया था। निगम का दस्ता कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा था, तब कुछ वकील विरोध करने लगे। तब अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने उन्हें खींचकर हटा दिया।

उसके बाद निगम की टीम ने ऑफिस खाली करवाया और तोडफ़ोड़ होती रही। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर तमाम तरह का अवैध कब्जा पोकेलेन मशीन की मदद से ढहा दिया गया। दवे की ओर भी अवैध संपत्तियों की जांच कराई जा रही है। अतिक्रमण हटाकर खाली कराई गई जमीन का कब्जा ट्रस्ट को दोबारा दिलवाया जाए।