लखनऊ गैंगवार का खुलासा:6 शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अजीत को मारा था

Lucknow

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में मऊ के गैंगस्टर व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को लखनऊ पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े अहम किरदार शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुई है। JCP क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि अजीत बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता था। इसलिए शूटरों ने उसका पीछा किया था। जैसै ही वह कठौता चौराहे के पास सामान लेने के लिए उतरा, ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड बसपा के पूर्व विधायक कुंटू सिंह के कहने पर संदीप ने किया था। कुंटू सिंह जेल में है।

हत्याकांड में शामिल थे छह शूटर

JCP क्राइम नीलाब्जा ने बताया कि शूटर संदीप को अंबेडकरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया है। वह कई हत्याकांड में शामिल रहा है। पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया है कि अजीत सिंह को मारने में शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर उर्फ कन्हैया, रवि यादव, अंकुर उर्फ शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर उर्फ जय, बंटी उर्फ मुस्तफा ने मिलकर मारा था। घटना के वक्त गिरधारी और रवि यादव स्कूटी पर सवार थे। जबकि वह खुद और शिवेंद्र बाइक पर थे। राजेश तोमर व बंटी मुस्तफा अलग गाड़ी से थे। हमले के वक्त शूटर राजेश तोमर गोली लगने से घायल हुआ था। उसका इलाज लखनऊ के अलकनंदा अपार्टमेंट में हुआ था। फ्लैट नंबर 1102 से पिस्टल व कारतूस बरामद भी हुए थे, जो उसके साथी अंकुर ने रखवाए थे। इस प्रकरण में अब तक संदीप के अलावा शूटर प्रिंस, रेहान और गिरधारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि हत्याकांड में शामिल रहे 4 शूटरों की तलाश जारी है।

डॉक्टर ने दोबारा दर्ज कराया अपना बयान
सुल्तानपुर जिले के डॉ. एके सिंह ने एक दिन पहले लखनऊ पुलिस की मौजूदगी में कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। वहीं, वारदात में शामिल रहे शूटर राजेश तोमर की भी पहचान कर ली गई है। वह अलीगढ़ का रहने वाला है और सुनील राठी गैंग का सदस्य है। बीते 6 जनवरी को हत्याकांड में शूटर राजेश अजीत सिंह की गोली से घायल हो गया था। जिसका पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉ. एके सिंह ने सुल्तानपुर में इलाज करवाया था।

कुंटू सिंह के कहने पर हुआ था अजीत का मर्डर
JCP ने बताया कि आजमगढ़ के शातिर अपराधी कुंटू सिंह और अखंड सिंह के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अजीत सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह हत्याकांड में प्रमुख गवाह था। जबकि कुंटू सिंह पूर्व विधायक की हत्या के आरोप में आजमगढ़ जेल में है। डॉ एके सिंह ने घायल शूटर का इलाज किया था बाद में शूटर गायब हो गया था। गिरधारी ही पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के शूटरों को लेकर आया था। अभी बाकी फरार शूटरों की तलाश की जा रही है।