गांवों में रहवासी क्षेत्र का मालिकाना हक देने के लिए बनेगा कानून

Uncategorized

भोपाल।(www.arya-tv.com) प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाकर रह रहे व्यक्तियों को सरकर रहवासी भूमि का मालिकाना हक देगी। इसके लिए कानून बनाया जाएगा। इसमें विवाद रहित भूमि का स्वामित्व भू-स्वामी का होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही।

साथ ही बताया कि किसान कल्याण योजना के तहत बीस लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये जल्द दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत गांवां में आबादी का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने इसे तेजी के साथ करने के निर्देश देते हुए बताया कि सर्वे 22500 गांवों में होगा।

इसमें मकान की जमीन का स्वामित्व दिया जाएगा। यह अधिकार देने के लिए लैंड टाइटलिंग प्रणाली क्रियान्वित की जाएगी। इसके लिए कानून बनाया जाएगा। भूमि के नक्शों के डिजिटाइलजेशन तीन साल में पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।