गिराई जाएंगी अग्निकांड में राख हुईं 3 इमारतें: IIT ने सौंपी कानपुर में रिपोर्ट

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के सबसे बड़े कपड़ा बाजार के राख होने के बाद बची बिल्डिंग को ढहाया जाएगा। इसको लेकर आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। बता दें कि 30 मार्च की देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसमें 6 टॉवरों में स्थित 800 से ज्यादा दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं थीं।

2 वर्गों में टीम ने पूरी की जांच

टीम ने वर्गों में बांटकर जांच रिपोर्ट दी है, जिससे सभी स्थितियां अब साफ हो गई है। टीम ने माना कि एआर टावर, मसूद और हमराज कॉम्प्लेक्स के तीनों टॉवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अगर इसे दोबारा चालू किया गया तो कभी भी गिर सकती है।

वहीं, अरजन और नफीस टावर का कुछ भाग क्षतिग्रस्त है। अगर इसका उपयोग करना है तो दोबारा सर्वे करना होगा। दोनों टावर पुराने तरीके से बने हैं। अगर ठीक कर दोनों टॉवरों का इस्तेमाल करना है तो उसे नए बिल्डिंग कोड के आधार पर बनाना होगा। रिपोर्ट नगर निगम व पुलिस को भेज दी गई है।

3 टॉवर पूरी तरह जलकर खाक हुए
करीब 84 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इस आग में 3 टॉवर मसदू, एआर और हमराज कॉम्प्लेक्स को आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन टावरों की छतें तक ढह चुकी हैं। ग्राउंड फ्लोर के बाद पहली मंजिल तक भी जाना मुश्किल है। इसकी स्ट्रक्चरल जांच के लिए आईआईटी की टीम को लगाया गया था।

नगर निगम और पुलिस करेगी फैसला
डीएम विशाख जी ने बताया कि 3 टॉवरों को अरजन व नफीस टॉवर नए बिल्डिंग कोड से बनाए बिना चालू नहीं हो सकते हैं। अब पांचों टावरों को लेकर आगे की कार्रवाई नगर निगम और पुलिस के स्तर से होगी। बांसमंडी अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हो चुके पांचों टावरों की तकनीकी जांच आईआईटी के प्रोफेसर समित रे चौधरी के नेतृत्व वाली नगर निगम के मुख्य अभियंता, केडीए के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता PWD और CFO की टीम ने की है।