अगर IAS, IPS ऑफिसर आपस में लड़ेंगे तो काम कैसे होगा…. दो महिला अधिकारियों के बीच विवाद पर बोला सुप्रीम कोर्ट

# ## National

(www.arya-tv.com) सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की एक IPS महिला अधिकारी और एक IAS महिला अधिकारी के बीच सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर चल रहा विवाद आपसी बातचीत से हल न होने पर निराशा जताई।

मौखिक टिप्पणी में कहा कि अगर IAS और IPS ऑफिसर इस तरह से लड़ेंगे तो फिर प्रशासनिक काम का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने IPS अधिकारी डी. रूपा से कहा है कि वह उन तमाम सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करें जो उन्होंने IAS अधिकारी रोहिणी सिंदूरी के खिलाफ पोस्ट किए हैं।

साथ ही एक मेसेज पोस्ट कर बताएं कि वह तमाम आपत्तिजनक पोस्ट हटाने जा रही हैं। इस बारे में शुक्रवार तक हलफनामा भी पेश करने को कहा गया है।

क्या है पूरा मामला समझिए

सुप्रीम कोर्ट में IPS अधिकारी रूपा ने अर्जी दाखिल कर उनके खिलाफ चल रहे क्रिमिनल मानहानि के केस को खारिज करने की गुहार लगाई है। IAS अधिकारी रोहिणी ने मानहानि की शिकायत की थी।

दोनों ही कर्नाटक में अधिकारी हैं। IPS रूपा ने IAS रोहिणी से संबंधित कई पोस्ट करके करप्शन का आरोप लगाया है।इन सोशल मीडिया पोस्ट को आपत्तिजनक बताते हुए उस पर रोहिणी की ओर से ऐतराज जताया गया और उन्होंने आईपीएस रूपा के खिलाफ मानहानि की शिकायत की।

इस केस को निरस्त करने के लिए आईपीएस रूपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इसी दौरान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों से कहा था कि वह आपसी रजामंदी से मिलकर मामले को सुलझाएं।

लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस ओका की अगुआई वाली बेंच को बताया गया कि दोनों के बीच मामला नहीं सुलझाया जा सका। सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि अगर आईएएस और आईपीएस इस तरह लड़ेंगे तो प्रशासनिक काम कैसे होगा? अब हम केस की मेरिट पर सुनवाई करेंगे।

24 घंटे में हटाएं पोस्ट: कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस रूपा से कहा कि आप 24 घंटे के भीतर आईएएस रोहिणी के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से हटाएं। हम इस विवाद का अंत चाहते है। आप दोनों इस बात को समझें कि यहां इमोशन से मामला नहीं चलता है।

10-15 साल जब मामला चलेगा तब आपको खुद लगेगा कि आपने कितना वक्त बर्बाद किया और इसके लिए आप खुद को ही दोष देंगे। कोर्ट ने आईपीएस रूपा से कहा है कि वह शुक्रवार को हलफनामा पेश कर बताएं कि कितने आपत्तिनजक पोस्ट हटाए हैं।