24 दिसंबर को बनारस में होने वाली नीतीश कुमार की रैली स्थगित, जानें वजह

# ## National

(www.arya-tv.com) बड़ी खबर बिहार से जुड़ी है, जहां 24 दिसंबर को बनारस में होने वाली जदयू और नीतीश कुमार की रैली स्थगित हो गई है. रैली स्थगित होने की वजह जगह बिहार में जगह नहीं मिलने की बात बताई जा रही है. बनारस में रैली के स्थगित होने की सूचना बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों को दी है. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि रैली की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. मालूम हो कि नीतीश कुमार की बनारस में होने वाली रैली को लेकर सभी की निगाहें इस पर थी.

बिहार सरकार के कई मंत्री इस रैली को सफल बनाने के लिए बनारस में कैंप भी कर रहे थे. इस बीच श्रवण कुमार ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को जनसभा की अनुमति नहीं दी जा रही. उनकी जनसभा जगतपुर इंटर कॉलेज में प्रस्तावित थी. श्रवण कुमार ने कहा कि कॉलेज के प्रबंधक को धमकी दी जा रही है. डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार की लोकप्रियता के घबराई हुई है. बीजेपी सरकार में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि जनसभा के लिए नई जगह खोजी जा रही है. हम जनता के बीच जाकर अपनी बात को रखेंगे.

2024 के चुनाव से पहले इस रैली को नीतीश कुमार और जेडीयू के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया है.