Gmail में पड़े सैकड़ों ईमेल से हो गए हैं परेशान, तो इस तरह करें मिनटों में डिलीट

# ## Technology

(www.arya-tv.com) आपके जीमेल (Gmail) पर सैकड़ों ईमेल जमा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि ये ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए. तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको आज इस खबर में एक तरकीब की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

कर दें ये काम, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सभी ईमेल

ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डीलीशन फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर की मदद से आपको बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करें

आपको सर्च बार में फिल्टर आइकन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। यदि आपको ये विकल्प नजर नहीं आता है, तो आप सेटिंग में जाकर फिल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस पर जाकर क्रिएटर ए न्यू फिल्टर पर क्लिक करें। इससे आपका काम बन जाएगा

अब आपको फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें उन ईमेल एड्रेस या नाम को एंटर करें, जो बिल्कुल भी आपके काम के नहीं हैं।
इतना करने के बाद क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके डिलीट इट पर टैप करें

इसके बाद दोबारा क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें

अब जीमेल उन सभी ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को अपने आप डिलीट कर देगा, जो आपके काम के नहीं हैं। साथ ही वो ईमेल भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे, जो पहले से मौजूद थे।