हूती चरमपंथियों का इजराइल पर फिर बड़ा हमला, अबतक दागे 320 से ज्यादा ड्रोन और 40 बैलिस्टिक मिसाइल

International

(www.arya-tv.com) इजरायली एयर फोर्स ने यमन के ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों के दागे गए 3 ड्रोन को मार गिराया है. इयरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि हूतियों के ड्रोन को गुरुवार (9 जनवरी) की शाम को मार गिराया गया है. हालांकि, ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों का यह पिछले दिनों में इजरायल पर पहला हमला था. यमन से दागे गए हूतियों के 3 ड्रोन में से मात्र एक ड्रोन इजरायली क्षेत्र में पहुंचने में सफल रहा, जबकि बाकी दो ड्रोन को इजरायल ने पहले ही मार गिराया. बता दें कि हूतियों का ये हमला IDF के 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से यमन से दागे गए ड्रोन और मिसाइलों का डेटा जारी करने के कुछ घंटों के बाद ही किया गया.

एक हूती मिसाइल को रोक नहीं पाया इजरायल

IDF ने गुरुवार (9 जनवरी) को बताया कि 7 अक्टूबर, 2023 के हमास के हमले के बाद से यमन के हूती चरमपंथियों ने इजरायल पर 40 बैलिस्टिक मिसाइलों और 320 से ज्यादा ड्रोन से हमले किए हैं. जिनमें से अधिकांश हमलों को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने पहले ही खत्म कर दिया. लेकिन सिर्फ एक हूती मिसाइल को मार गिराने में इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा. वहीं, अन्य सभी को इंटरसेप्ट कर लिया गया था.

सिर्फ दो ड्रोन हमले इजरायल में रहे प्रभावी

इजरायली सेना ने बताया कि IDF ने युद्ध के दौरान यमन से इजरायल पर 320 से ज्यादा ड्रोन दागे जाने का डेटा रिकॉर्ड किया है. जिसमें 100 से ज्यादा ड्रोन हमलों को इजरायल की एयर फोर्स ने जमीनी वायु रक्षा प्रणालियों, फाइटर जेट और हेलीकॉप्टरों के जरिए मार गिराया. वहीं कई ड्रोन्स को इजरायली नौसेना ने तबाह कर दिया. लेकिन सिर्फ 2 ड्रोन हमले इजरायल में प्रभावी रहे.

वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में IDF ने यमन से दागे गए एक मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में घुसने से पहले ही मार गिराया. हूतियों ने कहा था कि उनके हमले का मकसद इजरायल के सबसे बड़े बिजली संयंत्र ओरोट राबिन को निशाना बनाना था. यमन के ईरानी समर्थित हूती चरमपंथियों ने फिलिस्तीन-2 मॉडल की हाइपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च करने का दावा किया था.