(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा हजारा एक्सप्रेस के साथ हुआ, यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। ट्रेन नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। सरहरी कराची से 275 की दूरी पर है।
दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही
संघीय रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मीडिया को बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती कराए गए कुछ घायलों की हालत गंभीर है। लगभग 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन में 1,000 से अधिक यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रेन तय रफ्तार से जा रही थी। सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। शवों को निकालने का काम जारी है।
पाकिस्तानी सेना बचाव कार्य में मदद कर रही
पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने बताया कि हमारा पूरा फोकस बचाव कार्य पर है। पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। पाकिस्तानी सेना बचाव कार्य में मदद कर रही है। घायल लोगों के रेस्क्यू के लिए आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
बिलावल भुट्टो ने दिए तत्काल इलाज के निर्देश
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंध सरकार को ट्रेन दुर्घटना में घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीपीपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। बिलावल की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सिंध प्रांत में सत्ता में है।
रेलवे दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं
पाकिस्तान में रेलवे दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसकी वजह पुराने ट्रैक रख-रखाव सिस्टम, सिग्नल समस्याओं, तकनीकी उपकरणों और पुराने इंजन बताए जाते हैं। सिंध में सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना 1990 में सुक्कुर के पास हुई थी, जब 307 लोग मारे गए थे। सात जून 2021 को सिंध के घोटकी में दो एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी और 64 घायल हो गए थे। फरवरी 2020 में सिंध के रोहरी स्टेशन के पास एक ट्रेन और एक यात्री बस की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान में रेल हादसों में हुई बढ़ोतरी
हादसे का शिकार हुई हाजरा एक्सप्रेस में वही इंजन लगा हुआ था, जो इसी साल मार्च में हवेलियां से कराची जाने वाली ट्रेन में लगा था। बता दें कि वह ट्रेन भी रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से भीषण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची थी। वहीं बीते दिनों ही कराची से सियालकोट जा रही अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी। पाकिस्तान में रेल हादसे आम होते जा रहे हैं। बीते एक दशक में पाकिस्तान में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं और बीते सालों में इनमें तेजी आई है।