अलग अलग मोबाइल नंबर से कर रहा था अश्लील मैसेज:छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में 16 साल की छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा को एक युवक पिछले कई दिन से मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर रहा था। विरोध करने पर भी आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी। जहां 6 अगस्त को छात्रा ने कमरे कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। परिजनों ने कई घंटे तक छात्रा को तलाश किया, लेकिन बाद में छात्रा का शव मकान में ऊपरी मंजिल में बने कमरे में लटका मिला। पोस्टमार्टम हाउस पर छात्रा के परिजनों ने बताया कि छात्रा ने परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है।

10 वीं की पढ़ाई कर रही थी छात्रा

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव निवासी रुपाली कुमारी (16 साल) पुत्री संजय सिंह होली फैमिली स्कूल संग्रामपुर में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से एक युवक अलग अलग मोबाइल नंबरों से मेरे घर के मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज कर रहा था। घर का मोबाइल नंबर मेरी बेटी रुपाली के पास रहता था। इस पर बेटी ने अपनी मां को बताया था। कि मम्मी अलग अलग नंबरों से कॉल आ रही है, कई बाद बदनाम करने की धमकी दे चुका है।

रविवार शाम को शोहदे ने की कॉल

छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे रुपाली को आरोपी ने कॉल की। जहां युवक ने छात्रा को परेशान किया। इस पर छात्रा रोने लगी। बाद में छात्रा ने पास में बैठी अपनी मम्मी को बताया कि मैं परेशान हो चुकी हूं, लगातार मुझे परेशान किया जा रहा है। कभी मैसेज करता है तो कभी कॉल कर अनाप सनाप बोलता है। उसके बाद छात्रा को मां ने समझाया कि इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे, तू परेशान मत हो।

पंखे पर लटका मिला छात्रा का शव

परिजनों ने बताया कि उस समय छात्रा टॉयलेट चली गई। वहां से निकलने के बाद छात्रा का पता नहीं चला। शाम होने पर छात्रा को तलाशा गया। लेकिन छात्रा नहीं मिली। बाद में मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रुपाली का शव पंखे से लटका मिला। छात्रा ने चुनरी से फंदा बनाया और पंखे पर झूल गई। आनन फानन में परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में परिजनों ने आंवला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जिन मोबाइल नंबर से छात्रा को परेशान किया गया था उनके आधार पर अज्ञात में केस दर्ज किया है। मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम करा रही है। छात्रा की पिता की तहरीर पर पुलिस ने आंवला थाने में 306 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।