पहली बार जालौन के उरई जा रहे गृह मंत्री ​अमित शाह, 40 मिनट तक सभा को करेंगे संबोधित

## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) जालौन के उरई में रविवार को जिले में पहली बार आ रहे गृहमंत्री अमित शाह उरई की धरती से विधानसभा चुनाव के लिए मिशन बुंदेलखंड को धार देेंगे। वह करीब सवा घंटे तक जिले में रहने के साथ ही लगभग 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान वह मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विरोधियों पर निशाना साधेंगे। जनसभा में करीब एक लाख लोगों के पहुुंचने का दावा भाजपा नेता कर रहे हैं। वर्तमान में जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, कालपी से नरेंद्र सिंह जादौन और सदर सीट से गौरीशंकर वर्मा विधायक हैं। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भी भाजपा से ही हैं। ऐसे में पूरे जिले में अभी तक भाजपा का कब्जा है। अमित शाह बुंदेलखंड में भाजपा का ग्राफ बरकरार रखने के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे।

दो बजे पहुंचेंगे गांधी इंटर कॉलेज
आज दो बजे गांधी इंटर कॉलेज में बने हैलीपैड पर गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद यहां से वह जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे। लगभग सवा दो बजे से तीन बजे तक मंच पर रहकर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब सवा चार बजे गांधी इंटर कॉलेज के मैदान से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

शनिवार देर रात तक जन विश्वास यात्रा भी जिले में पहुंचेगी। यात्रा में शामिल सभी लोग रात में जिले में ही विश्राम करेंगे। इसके लिए होटलों में करीब 40 कमरे बुक किए गए हैं।

गृहमंत्री जिस रूट से जीआईसी ग्राउंड तक आएंगे, उस रास्ते में पड़ने वाले सभी घरों के लोगों का ब्योरा जुटाया गया है। इसके साथ ही इस रूट को सैनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।