सीएम योगी आज अतीक अहमद की जमीन पर गरीबों के लिए आवास का करेंगे शिलान्यास

# Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को करीब पौने तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह लूकरगंज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास का शिलान्यास करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में वह एक दर्जन से अधिक दूसरी योजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

​प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे प्रमाणपत्र
कौशाम्बी से आ रहे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब पौने तीन बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वह शिलान्यास के लिए लूकरगंज पहुंचेंगे। इसके बाद लूकरगंज में ही डीएसए ग्राउंट के सामने स्थित मैदान में वह अन्य योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी लूकरगंज मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कायस्थ पाठशाला के 150वें स्थापना वर्ष समारोह में शामिल होंगे। करीब सवा पांच बजे वह बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रशासन, पीडीए, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभाग के अफसरों आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सपा शासन में माफिया को सरंक्षण मिलता था लेकिन अब रामराज कायम होगा।