हॉलीवुड के पत्रकारों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कहा ‘सुंदर’

Fashion/ Entertainment

AryaTv : Lucknow

ऐसा ऐक्टर जिसे किसी फिल्म में बड़ा रोल हासिल करने में 12 साल लग गए, लेकिन पिछले दो साल में उसने देश से लेकर विदेशों तक अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से मुकाम हासिल किया। फिल्म इंडस्ट्री में नवाज आज सपनीली मुकाम पर हैं। हालांकि उन्होंने जिस तरह शुरुआत की थी, किसी को लगा नहीं होगा कि ये एक्टर कभी अभिनय और शोहरत के शीर्ष पर होगा। एक इंटरव्यू में नवाज ने अपने करियर और फ़िल्मी दुनिया को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वो फिल्मी दुनिया के चकाचौंध की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं।

आईएएनएस के साथ इंटरव्यू में नवाजुद्दीन का एक दर्द भी उभर कर सामने आया। दरअसल, हॉलीवुड के पत्रकारों ने हाल ही में उन्हें ‘सुंदर’ कहा। मीडिया ने एक्टर की तुलना इतालवी अभिनेता मार्सेलो मास्ट्रोइआनी से की। इस पर नवाज ने कहा, “अमेरिकन सिनेमा पर किताबें छापने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रकाशनों में से एक ने मुझे सुंदर बताया. इसे मैं तवज्जो देता हूं। मुझे कभी मेरे अपने देश में सुंदर नहीं बुलाया गया, लोगों द्वारा नहीं, मेरा काम पसंद करने वाले समीक्षकों द्वारा भी नहीं , इसलिए यह बड़ी बात है। ”

किस तरह की एक्टिंग पसंद करते हैं नवाज

अन्य अभिनेताओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “मैं अभिनेताओं की प्रशंसा नहीं करता। मैं प्रदर्शन की प्रशंसा करता हूं, मैंने हांगकांग की फिल्म ‘इन द मूड फॉर लव’ देखी और मैं टोनी लेउंग के अभिनय का स्तब्ध रह गया। मुझे लगता है कि ‘बर्डमैन’ में मिशेल कीटन का अभिनय शानदार था, लेकिन मुझे ‘द वॉल्फ ऑफ द वालस्ट्रीट’ में लियोनार्डो डिकैप्रियो का अभिनय सबसे ज्यादा पसंद है। मुझे प्रस्तुति में अनिश्चितता पसंद है। “