शिवांगी पाठक  ने माउंट एवरेस्ट को फतेह कर इतिहास रचा

National

(Aryatv :Lucknow) Dipti yadav

हिसार में जन्मी 16 साल की लड़की शिवांगी पाठक  ने गुरुवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वालीं भारत की सबसे युवा महिला बन गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवांगी की सफलता पर ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी है.

शिवांगी माउंट एवरेस्‍ट पर तिरंगा फहराने वाली पहली दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को अपनी प्रेरणा मानती हैं. शिवांगी का मकसद एवरेस्ट पर चढ़कर दुनिया को यह दिखाना था कि महिलाएं किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होती हैं. उन्‍होंने यह कारनामा ‘सेवन समिट ट्रेक’ में हिस्सा लेने के दौरान किया.

शिवांगी अगले महीने 17 साल की हो जाएंगे. उन्‍होंने पिछले महीने एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मैं यहां पर अपने बचपन का सपना पूरा करने आई हूं. मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं इस खूबसूरत ग्रह के हर पहाड़ की चोटी को फतह कर लूं.’

शिवांगी ने जवाहर इंस्‍टीट्यूट ऑफ माउंटेन से अपना कोर्स किया है. इसके अलावा वो कश्‍मीर में भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं. इस समिट में शिवांगी से पहले 14 मई की सुबह 8 बजे अरुणाचल प्रदेश की 40 वर्षीय मुरी लिंग्गी ने एवरेस्ट फतह किया. लिंग्गी चार बेटियों की मां हैं. वह तिन मेना और अंशु जामसेनपा के बाद एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणाचल प्रदेश की तीसरी महिला हैं.

शिवांगी अगले महीने 17 साल की हो जाएंगे. उन्‍होंने पिछले महीने एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मैं यहां पर अपने बचपन का सपना पूरा करने आई हूं. मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं इस खूबसूरत ग्रह के हर पहाड़ की चोटी को फतह कर लूं.’