बरेली में विदेश से लौटने वाले एक दर्जन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। इसका असर जिले पर न पड़े, इसलिए जिले में इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बुधवार को कुल 220 कोविड जांच हुईं। इनमें से 100 एंटीजन टेस्ट हुए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं, 120 आरटी-पीसीआर सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट करीब चार दिन बाद मिलेगी। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आने तक लोग जिले में प्रवेश तो कर सकेंगे, लेकिन उन्हें निगेटिव रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट रहने की चेतावनी दी जा रही है। खासकर महाराष्ट्र, पंजाब या फिर दिल्ली की ओर से आने वाले लोगों की कोविड जांच जरूर की जा रही है।

इस महीने विदेश से लौटे 12 लोगों के लिए जाएंगे सैंपल

कोरोना संक्रमण की लहर जिले में न फैले, इसलिए विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। हालांकि वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए अब सर्विलांस टीम को विदेश से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने को कहा है। डेटा चेक करने पर मालूम हुआ कि इस महीने 12 लोग विदेश से लौटे थे। इनके परिवार से संपर्क किया गया है। काफी संभावित है कि सभी के दोबारा सैंपल लिए जाएं।

गुरुवार को फ्रंटलाइन वर्करों को मापअप राउंड और कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि अभी तक टीकाकरण नहीं करवा पाए फ्रंटलाइन वर्करों के लिए 13 सेशन तय किए हैं। इनमें 1610 लोग वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत हैं। वहीं, 4926 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में 63 सेशन लगेंगे। इस तरह करीब साढ़े छह हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।