अटल जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य “अटल गीत गंगा” का आयोजन

# ## National

(www.arya-tv.com) उप मुख्यमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक द्वारा राज भवन कॉलोनी आवास पर श्रद्धेय पं० अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन द्वारा श्रद्धेय पं० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले भव्य “अटल गीत गंगा” कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,

जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में पदाधिकारीयों पाषर्दगणो, मंडल अध्यक्षों के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक, सफल व भव्य बनाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की।
बृजेश पाठक ने बताया कि 24 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज, साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कवि डॉक्टर कुमार विश्वास एकल काव्य पाठ करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महापौर सुषमा खर्कवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह,

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अनेक वरिष्ठ नेता गण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आनंद द्विवेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष जया शुक्ला ,घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, मनीष शुक्ला, पार्षद दल उपनेता सुशील तिवारी पम्मी, प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।