यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दी कोविशील्ड को मान्यता, छात्रों को करना होगा अभी इंतजार

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एस्ट्राजेनेका की मदद से बन रहे कोविशील्ड टीके को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘मान्यता प्राप्त वैक्सीन’ के रूप में घोषित किया। ऑस्ट्रेलिया के थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (टीजीए) ने सेफ्टी डेटा का मूल्यांकन करने के बाद भारत की कोविशील्ड और चीन की कोरोनावैक (सिनोवैक) वैक्सीन को “मान्यता प्राप्त टीके” के रूप में सूचीबद्ध किया है। हालांकि, छात्रों को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। छात्रों के लिए सरकार ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और कई मंत्रियों की ओर से संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा गया है कि कोविशील्ड, और चीनी वैक्सीन कोरोनावैक या सिनोवैक को आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को टीकाकरण के रूप में मान्यता दे सकते हैं। बयान में कहा गया है कि देश को सुरक्षित रूप से खोलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले परिवर्तनों के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। हमारी सरकार आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट या सीमाओं पर टीकाकरण या कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। 

छात्रों को करना होगा इंतजार
बता दें कि भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया पर लगातार खोलने और लोगों की यात्रा करने की अनुमति देने का दबाव पड़ता रहा है।  हाल ही में वाशिंगटन में क्वाड देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम की मुलाकात हुई थी। इसमें कोरोना से निपटने के लिए के लिए चारों सदस्य देशों ने सहमति जताई थी। क्वाड सम्मेलन के अगले ही हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों को राहत देते हुए कोविशील्ड टीके को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘मान्यता प्राप्त वैक्सीन’ के रूप में घोषित कर दिया। हालांकि, स्टूडेंट्स को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए भारतीय स्टूडेंट्स को अपनी ओर तेजी से खींच रहा है। 2019-20 के दौरान भारतीय छात्रों ने ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था में $6.6 बिलियन का योगदान दिया है।