UP पुलिस का रिजल्ट आते ही गांव में बजने लगे ढोल! हर कोई बांटने लगा मिठाई, वजह जान आप भी कह उठेंगे गजब

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक गांव में जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इस गांव में खुशियां दौड़ गईं. जिले के इटियाथोक ब्लॉक के करुआपारा गांव में खुशी से लोग झूम उठे. सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 10 युवाओं का चयन होने की सूचना मिलते ही मिठाई के साथ-साथ बधाई का दौर शुरू हो गया. युवाओं को नौकरी मिलने की बात पर तो वह परिवार के लोगों का सीना चौड़ा हो गया. 10 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं.

एक ही गांव के 10 अभ्यर्थियों के चयनित होने के बाद पूरे में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परीक्षा में पास हुए छात्रों में 1 बेटी समेत 9 बेटे शामिल हैं. सफल लोगों में आलोक मिश्रा, सुधीर पांडेय, प्रवेश पांडेय, नवनीत तिवारी, हरिओम मिश्रा, अनामिका द्विवेदी, विवेक पांडेय और शिवपूजन ने  बाजी मारी है.