मीरापुर में तीसरे नंबर पर सपा, RLD ने मारी बाजी! UP में BJP की आंधी

Uncategorized

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से गिनती चल रही है. इन 9 सीटों पर लगातार उलटफेर हो रहे हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तो कभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. हालांकि करहल में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने बड़ी बढ़त बना रखी है. हालांकि सीसामऊ और फूलपुर में लगातार उलटफेर हो रहे हैं.

सीट का नाम आगे पीछे
करहल तेज प्रताप यादव (सपा) अनुजेश यादव (बीजेपी)
कटेहरी धर्मराज निषाद (बीजेपी) सपा
मीरापुर मिथिलेश पाल (रालोद) आजाद समाज पार्टी
कुंदरकी रामवीर सिंह (बीजेपी) सपा
खैर सुरेंद्र दिलेर (भाजपा) सपा
सीसामऊ नसीम सोलंकी (सपा) भाजपा
फूलपुर दीपक पटेल (बीजेपी) सपा
मझवां सुचिस्मिता (बीजेपी) सपा
गाजियाबाद सुरेंद्र शर्मा (बीजेपी) सपा
केदारनाथ  आशा नौटियाल (बीजेपी) निर्दलीय

बता दें कि इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए थे.