मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में चैडविक बोसमैन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हॉलीवुड के प्रसिद्द गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 78वें संस्करण का आगाज 28 फरवरी (भारतीय समयानुसार 1 मार्च, सुबह 6:30) बजे हुआ। कोरोना महामारी के चलते इस बार ये अवॉर्ड वर्चुअली दिए गए। दिवंगत चैडविक बोसमैन को मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में ‘मा रैनीज ब्लैक बॉटम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। टीवी की ड्रामा कैटेगरी में ‘द क्राउन’ ने बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड अपने नाम किए।

3 फरवरी को अनाउंस हुए थे नॉमिनेशन

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 के नॉमिनेशन 3 फरवरी को अनाउंस किए गए थे। इस बार ये अवॉर्ड हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) करवाए गए। इसमें 2020 के पूरे साल और 2021 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्मों और टीवी सीरीज को सम्मानित किया गया।

मोशन पिचर कैटेगरी में डेविड फिन्चर की फिल्म ‘मांक’ ने सबसे ज्यादा 6 कैटेगरीज में नॉमिनेशन दर्ज कराया था, जिनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस शामिल हैं।एरोन सोर्किन की ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’ पांच कैटेगरी में नॉमिनेट थी।

टीवी की ड्रामा सीरीज में नेटफ्लिक्स की ‘द क्राउन’ को बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत 6 नॉमिनेशन मिले थे। वहीं, ‘स्चिट्स क्रीक’ को म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज में पांच नॉमिनेशन हासिल हुए थे।