अब सोना खरीदने का सही समय, जानिए कितनी है कीमत

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) सोने की कीमतों में आई कमी की वजह से गहने खरीदने वालों को इसका फायदा मिलेगा। पिछले साल अगस्त में जिस तरह सोने की कीमतें  आसमान छू रहीं थीं, तो लोगों के मन में था कि शायद ही यह कम होंगी।

सात महीने के बाद सोने की कीमतें जब कम हुईं तो गहने के खरीदारों के लिए यह काफी अच्छा समय साबित हो सकता है। अगले महीने से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे और सोने की कीमतों में तकरीबन 8800 रुपये की गिरावट आ चुकी है। पिछले साल अगस्त में कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंची थी। फिलहाल 24 कैरेट गोल्ड की कीमत कम होकर 48000 रुपये पर आ गई है।

मान लीजिए कि 24 कैरेट सोने की कीमत 39 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसे में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के एक ग्राम का रेट 3750 रुपये लगता है।

अगर आपको 10 ग्राम सोने की एक चेन खरीदनी है तो उसकी कीमत 37500 रुपये हो गई। मेकिंग चार्ज 10 प्रतिशत के हिसाब से 3750 रुपये हो गई। यानी कुल कीमत 41250 रुपये हो जाती है। तीन प्रतिशत जीएसटी 1237 रुपये। कुल मिलाकर 10 ग्राम सोने की कीमत 42487 रुपये हुई। इसमें कोई भी व्यक्ति खरीद के समय मेकिंग चार्ज में ही छूट करा सकता है।