गोदरेज समूह कोविड-19 को हराने के प्रयासों में भारत के साथ मजबूती से खड़ा

Uncategorized

सहायता और बचाव कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि पृथक सुरक्षित की

(www.arya-tv.com)गोदरेज समूह कोरोनावायरस की भयंकर महामारी को दूर करने के प्रयासों में भारतवासियों और हमारी सरकार के साथ मजबूती और एकजुटता से खड़ा है। दुनिया भर के देश और लाखों लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले रही है। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, समुदायों व देश, और विशेषकर स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों और इस महामारी को रोकने में अनथक प्रयास कर रहे सभी लोगों को सेवा उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश करेंगे। शुरुआत में हम भारत में सामुदायिक सहायता और राहत कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड अलग निकाल दिया है। यह प्रारंभिक परिव्यय है और हम समय-समय पर और भी राशि जोड़ते रहेंगे।

इस फंड के जरिए निम्नलिखित जारी पहलों में समर्थन दिया जायेगा जिसमें जनस्वास्थ्य, अत्यावश्यक आपूर्ति और आगामी महीनों में किये जाने वाले अतिरिक्त प्रयास,चिकित्सा उपकरण और सुरक्षात्मक आपूर्ति आदि। हमने महाराष्ट्र में अपना काम शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, देश में इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। देश में कोरोना के लगभग 21% मामले अकेले महाराष्ट्र में है। हम अन्य राज्यों में भी यह सहायता प्रदान करेंगे।

  • बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के लिए चिकित्सा उपकरण और सुरक्षात्मक सप्लाई की खरीद और आपूर्ति
  • बीएमसी को 5 करोड़ रु. की राशि दान दी
  • महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में 115 हॉस्पिटल बेड दान दिये
  • सेवनहिल्स हॉस्पिटल, अंधेरी में 75-बेड वाला कोरंटाइन सेंटर को स्थापित करने में सहयोग दिया

उत्पाद नवाचार और आपूर्ति

  • भारत में साबुन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता की हैसियत से, हम हमारे देश की सेवा के लिए नवाचार व आपूर्ति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

हमने हाल ही में #ProtektIndiaMovement अभियान शुरू किया। यह हाथ धोने और जनस्वास्थ्य को लेकर जनजागरूकता पैदा करने हेतु एक राष्ट्रव्यापी मल्टी-मीडिया और मल्टी चैनल अभियान है। इस के अंतर्गत, हमने निम्नलिखित कार्य किये हैं:
बीएमसी और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (टीएमसी) के साथ मिलकर महाराष्ट्र में गोदरेज प्रोटेक्ट मि. मैजिक पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश (दुनिया का सबसे किफायती हैंडवॉश) के 1 मिलियन पैकेट्स के निःशुल्क वितरण में सहायता की

  •  हमारे सीएसआर प्रोग्राम्स से जुड़े समुदायों के साथ मिलकर 8 राज्यों के 1.12 लाभार्थियों को हैंडवॉश, सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराने में सहयोग दिया
  • मुंबई पोलिस बल को सैनिटाइजर दिये
  • साबुन, हैंडवॉश व सैनिटाइजर्स की मांग पूरी करने के लिए क्षमता बढ़ाना शुरू किये
  • विभिन्न नेटवर्क्स के जरिए आउटरीच और हैंडवॉश एजुकेशन प्रोग्राम्स शुरू किये

भारत में हमारा प्रमुख फ़र्नीचर ब्रांड स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल के फ़र्नीचर में बहुत नवाचार कर रहा है, ताकि एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किए गए उपचार-अनुकूल वातावरण बनाया जा सके। हम अपने राष्ट्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए विशिष्ट प्रयास कर रहे हैं। बीएमसी ने हमें आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में सूचीबद्ध किया है और कारखाने व गोदाम संचालन शुरू करने के लिए हरी झंडी दी है। हम उनके साथ मिलकर सक्रियतापूर्वक सहयोग के जरिए मांगें पूरी करने के प्रयास में पूरी क्षमता के साथ जुटे हैं।