2 हफ़्तों में बढ़े कोरोना के 800 से ज्यादा मरीज

# ## Environment Health /Sanitation International Lucknow National UP

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही। वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है। अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है। वहीं, महाराष्ट्र और केरल में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कोरोना ने पिछले 2 हफ्तों से स्पीड पकड़ी है। देश में 15 मार्च तक करीब 100 मामले सामने आए थे, लेकिन इसके बाद कोरोना की तेज गति का एहसास हो गया, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक दिन के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। 22 मार्च को देशवासियों ने घर में रहकर पीएम की अपील को सफल भी बनाया, लेकिन इतना नाकाफी रहा।

पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात 8 बजे देश को संबोधित किया और पूरे देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। देश में लॉकडाउन तो हो गया लेकिन इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती रही। 15 मार्च तक कोरोना मरीजों का जो आंकड़ा 100 के आसपास घूम रहा था वो अगले 13 दिन में ही बढ़कर 1000 के पार पहुंच गया। यानी कोरोना वायरस के अचानक तेजी पकड़ने की जो चिंता व्यक्त की गई थी, वो आंकड़ों में हर गुजरते दिन के साथ नजर भी आ रही है।

अब स्थितियां और खराब हो रही हैं । एक तरफ जहां कोरोना के रोज नए मरीज मिल रहे हैं वहीं दिल्ली बॉर्डर पर हजारों की तादात में मजदूर यूपी की तरफ आ रहे हैं अगर ये गांवों तक पहुचे तो स्थिति और खराब हो जायेगी।