Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की पहली सेल पर पाएं 7 हजार तक का इंस्टैंट डिस्काउंट

Technology

(www.arya-tv.com) Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। इन फोन्स की सेल शुरू हो गई है। इन दोनों फोन्स पर पहली सेल ही में कई ऑफर्स दिए जाएंगे जिनके बाद फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी। Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमत क्या है और इनके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जाएंगे, चलिए जानते हैं।

Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमत और ऑफर्स: Motorola Razr 40 Ultra की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसे इनफिनिट ब्लैक और विवा मैजेंटा कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Motorola Razr 40 के सिंगल वेरिएंट यानी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। इसे सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर में खरीदा जा सकेगा।

ऑफर्स की बात करें तो ICICI और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 7,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत क्रमश: 82,999 रुपये और 54,999 रुपये रह जाएगी। Motorola Razr 40 के साथ 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। नो कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जाएगा।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 दोनों में ही एंड्रॉइड 13 दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल का रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसमें 6.9 इंच फुल-HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके एक्सटर्नल डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह 3.6 इंच (1056×1066 पिक्सल) pOLED पैनल के साथ आता है। मोटोरोला रेजर 40 की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच फुल-HD+ pOLED मेन डिस्प्ले है। इसका एक्सटर्नल डिस्प्ले 1.5 इंच का OLED पैनल है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC पर काम करता है। वहीं, रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर काम करता है। रेजर 40 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, रेजर 40 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3800mAh की बैटरी है। रेजर 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी है।