लखनऊ। महाप्रबंधक जलकल विभाग कुलदीप सिंह ने आशियाना स्थित कुष्ठ आश्रम का दौरा कर वहां चल रहे पेयजल एवं सीवर से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे लोगों को कंबल और फल वितरित किए।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम के निवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू, अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव, वित्त अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, लेखाधिकारी पंकज सोती, अवर अभियंता अमरेंद्र प्रताप सिंह और देवेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक ने कहा कि विभाग जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आश्रम के निवासियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।