बस की नंबर प्लेट बदकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अनफिट बसों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी तरीके से फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कराने वाला गिरोह दबोचा गया है। ये लोग बसों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच भी रहे थे और यात्री बसों के रूप में भी संचालित करा रहे थे। पुलिस ने इसका खुलासा करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर छह बसें बरामद की हैं। तीन अन्य आरोपियों के भी नाम पुलिस को मालूम चले हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांधी पार्क और बेहट अड्डे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी शानू निवासी हसनपुर चुंगी कोतवाली सदर बाजार, मोहम्मद अहमद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर और गुलनाज निवासी मोहल्ला महाजनान कस्बा बेहट का रहने वाला है। ये सभी आरोपी सहारनपुर जिले के ही रहने वाले हैं।

तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर छह बसें और फर्जी नंबर प्लेट, इंजन एवं चेसिस नंबर बदलने में प्रयुक्त होने वाले औजार, ग्राइंडर मशीन, हथौड़ी आदि बरामद हुई है। फरार आरोपी अफजाल अहमद पिलखनतला, राजेश निवासी जनकपुरी और अब्दुल कय्यूम निवासी ढोलीखाल सहारनपुर की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।