प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर में प्राचीन शिवलिंग से छेड़छाड़, लोगों ने बताई ये बात

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ से सटे हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह उस वक्त लोगों की आस्था को ठेस पहुंची जब हस्तिनापुर के एक मंदिर में युधिष्ठिर द्वारा स्थापित लाखों लोगों की श्रद्धा से जुड़े शिवलिंग को गुपचुप ढंग से हटाकर नया शिवलिंग स्थपित कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही लोगों में रोष पनप गया। लोग इक्ट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और  हंगामा किया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी में लगभग सात हजार वर्ष पुराने द्वापर युग के साक्षी युधिष्ठिर द्वारा स्थापित लाखों लोगों की आस्था से जुड़े शिवलिंग को मंदिर की देखरेख करने वाले  महंत ने अपने गुरु की आज्ञा अनुसार गुपचुप तरीके से हटाकर प्राचीन पांडवों द्वारा स्थापित शिवलिंग के ऊपर दूसरे शिवलिंग को स्थापित कर दिया।

मंगलवार सुबह जैसे ही श्रद्धालु हर रोज की तरह मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे तो मंदिर का नजारा देख उनके होश उड़ गए क्योंकि उन्हें वहां पर वह प्राचीन शिवलिंग नजर नहीं आया जहां पर वह हर रोज पूजा अर्चना करते थे। मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मंदिर के महंत से जानकारी की तो मंदिर के महंत ने बताया कि उनके गुरु की आज्ञा अनुसार प्राचीन शिवलिंग के ऊपर ही नया शिवलिंग स्थापित किया गया है।