मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें निरस्त: एक हफ्ते के लिए रहेंगी कैंसिल

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) रेल प्रशासन की ओर से चार ट्रेनों काे एक सप्ताह के लिए निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस, 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस, 17323 हुबली-वाराणसी और 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। यह ट्रेनें प्रयागराज से होते हुए गुजरती हैं, इसलिए प्रयागराज के यात्रियों को भी असुविधा होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि सोलापुर मंडल के दौंड-कुरुदवाड़ी खंड में भिगवान से वाशिम्बे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

जानिए, कब निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

गाड़ी संख्या ट्रेनों के नाम इस दिन रहेगी निरस्त
16229 मैसूर-वाराणसी (सप्ताह में 02 दिन) 04.08.2022 एवं 09.08.2022
16230 वाराणसी – मैसूर (सप्ताह में 02 दिन) 06.08.2022 एवं 11.08.2022
17323 हुबली -वाराणसी (साप्ताहिक) 05.08.2022
17324 वाराणसी – हुबली (साप्ताहिक) 07.08.2022

अवैध तरीके से बेच रहा था ई-टिकट, गिरफ्तार
RPF सूबेदारगंज और सीआईबी प्रयागराज ने अवैध तरीके से ई-टिकट बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ के मुताबिक, वह चमनगंज मंझनपुर में कर्बला के पास मोहम्मद मुसर्रत अली पुत्र अनवर अली ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था लेकिन उसकी आड़ में गलत तरीके से ई-टिकट भी बनाकर बेचता था। उसके पास से 16 पर्सनल यूजर आईडी मिला है जिससे वह अलग-अलग लोगों का टिकट बनाता था। साथ ही उसकी दुकान से 22 ई-टिकट मिले हैं जिनकी कीमत 53086 रुपए है।