गोरखपुर में बाईं लेन फर्राटा भरेगा ई- रिक्शा: सिर्फ 4 यात्री ही बैठेंगे

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में सड़क पर इधर-उधर चलने वाला ई- रिक्शा अब नियमों के तहत सड़कों पर फर्राटा भरेगा। कमिश्नर सभागार में एडिशनल कमिश्नर प्रशासन की अध्यक्षता में SP ट्रैफिक और RTO ने ई रिक्शा समिति के साथ बैठक की।

इस दौरान ई-रिक्शा समिति को उनके 19 रूटों के बारे में बताया गया। समिति के पदाधिकारियों को बताया गया कि ई रिक्शा बाई लेने में फर्राटा भरेगा और इसमें चार से अधिक सवारी नहीं बैठा सकेंगे।

बनाए गए सख्त नियम

  • ई- रिक्शा वाहन के आगे पीछे नम्बर लिखे हो।
  • रजिस्ट्रेशन के साथ मोबाइल नंबर लिंक कराया जाए।
  • वाहन में 1 ड्राइवर के साथ 04 सवारी बैठाए।
  • गति कम होने के कारण वाहन हमेशा बाई लेन में चलाएं।
  • ई- रिक्शा के सामने वाले शीशे पर अंदर की तरफ चालक का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखे।
  • वाहन को चौराहों के 50 मीटर पहले या बाद में सवारी बैठाए/उतारे।
  • अंधेरा होने पर वाहन चलाते समय बैटरी बचाने के लिए लाइट नहीं जलाते, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
  • ई- रिक्शा का परमिट 03 वर्ष के लिये वैध होता है।
  • हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहन में लगा होना चाहिए और वाहन के स्ट्रक्चर पर वाहन नम्बर का अंकन ना हो।

दो दिन DL के लिए लगेगा कैंप
इस दौरान यह भी बताया गया कि 16-15 अगस्त को वाहन के रजिस्ट्रेशन पेपर और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक ई- रिक्शा चालक पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।