घनाराम ग्रुप सहित 5 कारोबारियों पर छापेमारी : आयकर टीम को मिले 10 संपत्तियों के दस्तावेज

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में घनाराम ग्रुप समेत 5 कारोबारियों पर आयकर छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। समूह से जुड़े राकेश यादव के ऑफिस और आवास से 10 अलग-अलग संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। घनाराम समूह के तमाम प्रोजेक्ट्स में करीब 22 डील के कागजात भी मिले हैं। झांसी में पांच लॉकर सीज किए जाने की खबर है। फिलहाल इस ग्रुप के किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से बिजनेस कनेक्शन सामने नहीं आए हैं।

32 जगह छापामारी, 150 आयकर अधिकारी जुटे
गुरुवार को आयकर विभाग ने पूर्व सपा एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव सहित 5 बिल्डर्स के 32 ठिकानों पर छापे मारे थे। ये कार्रवाई 150 से ज्यादा आयकर अधिकारियों ने झांसी के घनाराम ग्रुप के साथ कानपुर, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ के परिसरों में की थी। गुरुवार को भी आयकर टीमें झांसी में 25, कानपुर में एक, लखनऊ में दो, नोएडा में एक और दिल्ली में तीन परिसरों में छानबीन करती रही।

बरामद दस्तावेज कारोबारियों के आपसी बिजनेस कनेक्शन के
आयकर अफसरों ने श्याम सुंदर सिंह, विशुन सिंह यादव, रीयल इस्टेट कारोबारी वीरेंद्र राय, विजय सरावगी, संजय अरोड़ा, विनोद सोनी, दिनेश सेठी, संजोग पान मसाला के मालिक आनंद अग्रवाल के बिजनेस कनेक्शन को खंगाला है। जांच में पता चला कि घनाराम समूह के 6 प्रोजेक्ट झांसी मे चल रहे हैं।

समूह कुछ समय पहले ही रीयल स्टेट सेक्टर में उतरा है। स्काई टाॅवर के नाम से एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। 5 लॉकर मिले हैं, इन्हें सीज किया गया है। घरों से बरामद ज्वैलरी की वैल्यूएशन की जा रही है। अभी तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि इन कारोबारियों का आपस में बिजनेस कनेक्शन था। आपसी लेनदेन के दस्तावेज मिल चुके हैं।

राकेश यादव के नवशील धाम में टीमें जुटी
कानपुर में नवशील धाम में राकेश यादव के घर पर आयकर अफसर गुरुवार देर रात तक डटे रहे। संपत्तियों के दस्तावेज मिलने के बाद बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। घनाराम इंजीनियर्स के रीयल स्टेट समूह के 8 प्रोजेक्ट में राकेश के लिंक मिले हैं। लगभग 22 से ज्यादा डील कराने के कागजात आयकर अफसरों ने सीज किए हैं। डील कैसे कराईं और कितनी रकम मिली, इस संबंध में उनके बयान लिए जा रहे हैं।