आगरा में चार लाख मोबाइल यूजर्स को लगा झटका

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) आगरा समेत पूरे देश में एयरटेल व वोडाफोन आइडिया ( वीआई) कंपनी ने कॉल रेट महंगी कर दी है। गुरुवार से नई दरेंं लागू होने के बाद इन कंपन‍ियों के आगरा में करीब चार लाख प्रीपेड ग्राहकों को करारा झटका लगेगा। अब रिलायंस जियो भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकता है। फिलहाल जियो के प्रीपेड प्लान्स सबसे सस्ते हैं।

वीआई के बाद एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इन कंपन‍ियों के मोबाइल र‍िचार्ज करने वाले शाहगंज में सुबोध गुप्‍ता, रजनीश, व‍िक्रांत व इरशाद ने बताया क‍ि नए कॉल रेट गुरुवार से लागू हो जाएंगे। वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 20 से 25 फीसद तक बढ़ा दिया है। भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें पहले ही 25 फीसद तक बढ़ा चुकी है।

आगरा में इन दोनों कंपन‍ियों के करीब चार लाख प्रीपेेड यूजर है। सर्वाध‍िक यूजर जियो के है पर इस कंपनी ने अभी तक अपने कॉल रेट नही बढाए है। यही हाल बीएसएनएल का है। सुबोध गुप्‍ता के अनुसार वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अब 79 रुपए वाले प्लान के लिए 99 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे इस सबसे सस्ते प्लान पर 20 रुपए ज्यादा देने होंगे। वार्ष‍िक वैलिडिटी वाले 2399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 2899 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे 500 रुपए अत‍िर‍िक्‍त देने होंगे।

आगरा में सोशल मीडिया इस्तेमाल

इंटरनेट-51.3 फीसद

फेसबुक 20.5 फीसद

वाट्सएप 18.4 फीसद

ट्विटर 3.7 फीसद

इंस्टाग्राम 2.3 फीसद

आगरा मोबाइल नामा

जिला की जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार)-4418787

जिला जनसंख्या अनुमानित(वर्ष 2021)-52 लाख

आगरा शहर की जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार)-1587704

आगरा शहर की जनसंख्या (वर्ष 2021)-21 लाख