भारत को लगा तीसरा झटका, चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर आउट

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) भारतीय टीम अपने नए अभियान पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले दिन 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

भारत की पहली पारी, गिल की फिफ्टी

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका आठवें ओवर में लगा, जब मयंक अग्रवाल 28 गेंदों में 13 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए। भारत ने 17 ओवर में पचास रन पूरे किए। शुभमन गिल ने 81 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए अर्धशतक पूरा किया। गिल के टेस्ट करियर का ये चौथा अर्धशतक है। भारत को तीसरा झटका अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा।

भारत के पास नहीं हैं प्रमुख खिलाड़ी

भारतीय टीम के पास इस सीरीज में प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान विराट कोहली हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है।