(www.arya-tv.com) अमेरिका की वायुसेना के पूर्व खूफिया अधिकारी ने खुलासा किया है कि अमेरिका एलियंस और यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली वस्तु) से जुड़ी जानकारी दशकों से छिपा रहा है। यूएफओ को अब अमेरिका की सरकार यूएपी (अज्ञात उड़ने वाली घटना) कहती है। वायुसेना के पूर्व अधिकारी ने यूएस कांग्रेस के सामने दावा किया कि अमेरिका यूएफओ की रिवर्स इंजीनियरिंग पर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने पूर्व वायुसेना अधिकारी के खुलासे को खारिज कर दिया है और उनके दावों का खंडन किया है।
बता दें कि रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रश यूएस कांग्रेस की हाउस ओवरसाइट उपसमिति के सामने पेश हुए। इस दौरान अपनी गवाही में मेजर ग्रश ने बताया कि साल 2019 में यूएपी पर सरकार की टास्क फोर्स के प्रमुख ने उन्हें फोर्स के मिशन से संबंधित सभी खूफिया प्रोग्राम की पहचान करने का काम दिया था। मेजर ग्रश ने बताया कि उन्हें इसी दौरान राष्ट्रीय पूर्व परीक्षण कार्यालय के बारे में पता चला। यही एजेंसी अमेरिका के खूफिया सैटेलाइट्स का संचालन करती है।
मेजर ग्रश ने बताया कि उन्हें काम के दौरान पता चला कि दशकों से यूएपी के क्रैश होने की घटनाओं पर रिसर्च और यूएपी पर रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। हालांकि इन प्रोग्राम के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। ग्रश ने कहा कि अमेरिकी सरकार को भी ऐसे प्रोग्राम के बारे में साल 1930 से ही जानकारी है।
अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने मेजर ग्रश के दावों का खंडन किया है। पेंटागन ने एक बयान में कहा कि जांच में यूएपी की रिवर्स इंजीनियरिंग के दावों के संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है और ना पूर्व में और ना वर्तमान में इससे संबंधित कोई कार्यक्रम चल रहा है। मेजर ग्रश ने ये भी बताया कि सरकारी व्हिसिलब्लोअर बनने के चलते उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से मेजर ग्रश ने इनकार कर दिया।