पूर्व बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, जिला पंचायत चुनाव की कर रहें थे तैयारी

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर मोड़ पर बुधवार रात 9:30 बजे जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सिर में दो गोली मारी है। रितेश की मौके पर मौत हो गई। हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गगहा के हटवा के मूल निवासी रितेश मौर्या बसपा में रह चुके थे। वह गगहा के वार्ड 51 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। देर रात रितेश जनसंपर्क करके कार से लौट रहे थे। गगहा-गजपुर मोड़ पर एक युवक ने हाथ दिया तो रितेश कार रोकर उतर गए। आसपास पोस्टर लगवाने लगे।

रितेश के साथ में गांव का सुंदर मौजूद था। सुंदर के मुताबिक, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। बाइक चला रहा युवक गमछा बांधे था और पीछे बैठा युवक हेलमेट लगाए थे।

पीछे बैठे युवक ने सिर में सटाकर रितेश को गोली मार दी और गांव की ओर भाग गया। आनन-फानन कुछ लोगों की मदद से रितेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।