गोरखपुर में ऑपरेशन थिएटर में ही आपस में भिड़े डॉक्टर, महिला चिकित्सक पर चप्पल चलाने का आरोप

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीएचसी के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में एक डॉक्टर ने महिला डॉक्टर पर चप्पल चलाने का आरोप लगाया है।

एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने सहजनवां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक ने खून से सनी चप्पल उनके ऊपर चलाई और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ मार्च को दोपहर के समय ऑपरेशन थिएटर में महिला चिकित्सक तथा पुरुष चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई। दोनों चिकित्सकों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

विवाद की सूचना पर सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय भी पहुंच गए और समझा बुझाकर मामले का शांत कराते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी।

चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर महिला चिकित्सक पर खून लगी चप्पल फेंक कर मारने, अपशब्दों का प्रयोग करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहा कि चिकित्सक की तहरीर पर जांच कराई जा रही है।