कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद के करीबी नेता की गोली मारकर हत्या, कुछ लोगों ने दी थी धमकी

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा इलाके में पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या की हत्या की वजह शुरुआती जांच में चुनावी रंजिश ही सामने आ रही है।

फिलहाल इनाके में तनाव न फैलाने पाए इसे देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृत रितेश भाजपा नेता व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेहद करीबी बताए जाते थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ फोटो भी खिंचवाई थी।

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर हत्या हुई है वहां पर इनके समर्थकों ने कुर्सी भी लगाई थी। यह वहां पर रुके और बैठकर पोस्टर लगवा रहे थे। इसी समय अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मारी। पुलिस की शुरुआती जांच और इलाके में हो रही चर्चाओं पर गौर करें तो हत्या की वजह सिर्फ चुनावी रंजिश ही है।

पिछली बार जब बसपा से चुनाव लड़े थे तो सामान्य सीट थी और सपा के प्रत्याशी को जीत मिली थी। रितेश तीसरे स्थान पर थे। इस बार सीट पिछड़ी हो गई है। इस वजह से रितेश मजबूती से तैयारी में लगे थे।

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में प्रचार के दौरान इन्हें दो दिन पहले धमकी भी दी गई थी लेकिन उसे रितेश ने गंभीरता से नहीं लिया। धमकी देने वाले कौन थे, इस बारे में इनके समर्थक भी अभी खुलकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।