फोर्ब्स की लिस्ट:मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार मैक्ग्रिगोर ने कमाई में मेसी, रोनाल्डो और फेडरर को पीछे छोड़ा

Business Game International

(www.arya-tv.com)अमेरिकन बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट की लिस्ट जारी की। इसमें मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार कोनोर मैक्ग्रिगोर टॉप पर हैं। उन्होंने कमाई के मामले में फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और टेनिस स्टार रोजर फेडरर को भी पीछे छोड़ दिया। मैक्ग्रिगोर ने पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 971 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए।

लिस्ट के मुताबिक, मैक्ग्रिगोर की सालाना कमाई करीब 1,324 करोड़ रुपए रही। इसमें उन्होंने करीब 1,163 करोड़ रुपए एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन और बाकी चीजों से कमाए। जबकि, 161 करोड़ रुपए स्पोर्ट्स से कमाए। मैक्ग्रिगोर की पिछले साल की कमाई करीब 353 करोड़ रुपए थी और वे फोर्ब्स की लिस्ट में 16वें नंबर पर थे।

अर्जेंटीना और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी सालाना कमाई करीब 956 करोड़ रुपए रही। 2020 में वे करीब 765 करोड़ रु. की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर थे। वहीं, पिछले साल दूसरे नंबर पर मौजूद रोनाल्डो इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर लुढ़क गए। उनकी सालाना कमाई करीब 883 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल करीब 772 करोड़ रुपए थी।

अमेरिकन फुटबॉलर डेक प्रेस्कॉट करीब 791 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ चौथे और दिग्गज बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स करीब 710 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर रहे। लेब्रॉन को पिछले साल TIME मैगजीन ने एथलीट ऑफ द ईयर घोषित किया था।

हाईएस्ट पेड एथलीट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया?
इसमें 1 मई, 2020 से लेकर 1 मई, 2021 तक किसी एक एथलीट द्वारा की गई कमाई को शामिल किया गया है। इसमें प्राइज मनी, सैलरी और बोनस शामिल है। एंडोर्समेंट इनकम में 1 साल के दौरान स्पॉन्सरशिप्स, अपियरेंस फी और लाइसेन्सिंग से मिली रकम को जोड़ा जाता है। इसके लिए इंडस्ट्री के अंदर के लोगों से जानकारी ली जाती है। इसमें टैक्स, एजेंट फी और इन्वेस्टमेंट इनकम को नहीं जोड़ा जाता है।