वर्ल्ड एनीमल वेलफेयर डे पर हुआ सेमिनार का आयोजन

Lucknow

AryaTv : Lucknow

आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, लखनऊ में आज वर्ल्ड एनीमल वेलफेयर डे के अवसर पर एनिमल वेलफेयर वर्सेस एनिमल राइट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ, सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र शुक्ला उपस्थित हुए। डॉ. शुक्ला ने अपना शोध डांसिंग डिअर पर किया . वह पिछले लगभग पिछले 8 वर्षो से एनिमल वेलफेयर के लिए कार्य कर रहे है .

सेमिनार शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई , जिसमे कॉलेज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सशक्त सिंह , एजुकेशन विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी रिसर्च हेड प्रो. रविकांत, कॉलेज रजिस्ट्रार एस.के. तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सेमिनार के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कॉलेज के डायरेक्टर ने बच्चों को पर्यावरण और एनिमल दोनों के महत्व को बताया और उन्होंने कहा की यह परिवेश हम सभी के लिए है और सबका अधिकार है वह चाहे मनुष्य हो या पशु हो।

इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए डॉ. जीतेन्द्र शुक्ला ने बच्चों को वाइल्ड लाइफ की अनेक जानकारियां दी, अपने जीवन में घटित कई घटनाओ को उन्होंने विद्यार्थियों से साझा किया। एक फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया की किस तरह से जब एक शेरनी को जब कोई इंसान अपनी बेटी की तरह पालता है और हालात के कारण वह आदमखोर हो जाती है। बाद में भी वह उसका शिकार इस लिए नहीं कर पाता है क्यूंकि जानवर कितना भी आदमखोर क्यों न हो जाए पर जिसे हम पालते है उसके साथ रिश्ता बन जाता है चाहे वह इंसान हो या पशु।

इसके अगले चरण में विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता हुयी जिसमे सभी ने अपनी अपनी बातें रखी , किसे ने एनिमल वेलफेयर को सही बताया तो किसी ने एनिमल राइट पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस तरह सबके वक्तव्यों को सुनने के बाद निर्णयकर्ताओ ने प्रथम पुरस्कार आज़म खान डी.एल एड, शेफाली श्रीवास्तव बी. एड द्वितीय एवं इंदल सिंह फार्मेसी विभाग को तृतीया अवार्ड की घोषणा की।

इसके बाद कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि जानवर मनुष्यों के हमेशा से ही सबसे अच्छे दोस्त साबित होते रहे हैं। मनुष्य ने अपनी सभ्यता की शुरुआत से ही जानवरों के साथ बेहतरीन दोस्ती बनाकर रखी है। एजुकेशन विभागध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि आज का समय है इस बात पर चर्चा करने का कि मनुष्य अपने मनोरंजन एवं प्रयोगों के लिए जानवरों का प्रयोग किस हद तक कर सकता हैं

इस मौके पर डॉ. संजय यादव, विनीता,आकांक्षा सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, ऐश्वर्या चतुर्वेदी, आकांक्षा शक्या, रंजीत कुमार, अब्दुल रबखान, प्रिया व स्टाफ उपस्थित रहे।