कानपुर मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल आज, 15 नवंबर को होगा फाइनल ट्रायल 

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर मेट्रो ट्रेन शुक्रवार को यानी आज डिपो से बाहर निकलेगी और ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। पहली बार इसका ट्रायल ट्रैक पर किया जाएगा। पहले दिन इसे डिपो से यूनिवर्सिटी तक चलाने की तैयारी है। अभी तक डिपो के अंदर ही ट्रायल हो रहे थे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने गुरुवार को भी ट्रायल करना चाहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से टालना पड़ा।

कानपुर मेट्रो ट्रेन के लिए आईआईटी से मोतीझील के बीच नौ किलोमीटर का ट्रैक तैयार है। सिग्नल लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में यूपीएमआरसी अब मेन ट्रैक पर ट्रायल शुरू करने जा रहा है। टेस्टिंग के लिए कई सेंसर भी लग चूके है।

बता दें, गुजरात के सांवली प्लांट से मेट्रो के तीन कोच पिछले महीने आए थे। बाद में तीन कोच और आ गए। पहले आए कोचों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। चार दिन पहले डिपो के अंदर बने 650 मीटर के ट्रैक पर ट्रेन को चलाया गया था। ट्रेन ने 15 किमी की रफ्तार से छह राउंड पूरे किए थे।

डीसी करंट पर ही होगा ट्रायल 
अभी मेट्रो को इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में जनरेटर की सप्लाई से ही मेट्रो को चार्ज किया जाएगा। इसके बाद डीसी करंट से ही मेट्रो को मेन ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने ट्रायल को लेकर खुशी जताई है।

जानकारी के मु​ताबिक, कानपुर मेट्रो ने रिकॉर्ड समय में काम पूरा किया है। जल्द से जल्द यात्रियों को सुविधा देने की तैयारी है। 15 नवंबर से रेलवे की चीफ ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की टीम परीक्षण शुरू करेगी। टीम 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल करेगी। सीआरएस की एनओसी के बाद ही मेट्रो यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी।