इमरान का दायां हाथ कहे जाने वाले फवाद चौधरी ने पार्टी छोड़ी, बोले- खान के रास्ते पर चलकर फौज पर हमला नहीं कर सकता

International

(www.arya-tv.com) इमरान खान के सबसे करीबी फवाद चौधरी ने उनका हाथ छोड़ दिया है। फवाद ने बुधवार को सोशल मीडिया पर खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI को छोड़ने का ऐलान किया है। वह पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर थे और फवाद को पाकिस्तान में इमरान का दायां हाथ कहा जाता है।

फवाद के ऐलान के इमरान खान के  एक और करीबी असद उमर ने पार्टी महासचिव पद इस्तीफा दे दिया। हालांकि, तकनीकि तौर पर उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी।

फौजी ठिकानों पर हमले के बाद छोड़ी पार्टी
इमरान खान को करप्शन केस में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पूरी पाकिस्तान में जगह-जगह हमले होने लगे। PTI के कर्मचारियों और नेताओं ने जिन्ना हाउस और आर्मी हेडक्वार्टर समेत कई फौजी ठिकानों पर हमले किए थे। हमलों के मामलों में एक हजार से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फवाद से पहले PTI के 2 और बड़े नेताओं ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी थी। इमरान की करीबी सहयोगी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शिरीन मजारी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कुछ ही देर बाद अमीर कारोबारी खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान ने भी खान का साथ छोड़ दिया।

फवाद चौधरी ने कहा है कि  मैं इमरान खान से अलग रास्ता अख्तियार कर रहा हूं। पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। इसके बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में फवाद ने कहा- 9 मई को जो कुछ हुआ, उसकी मैं पहले ही निंदा कर चुका हूं। ये भी कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था। अब सबसे बेहतर यही है कि मैं इस पार्टी को ही छोड़ दूं। कुछ वक्त पॉलिटिक्स से दूर रहूंगा।