संसद भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता की विपक्ष को नसीहत, बोले- ओवैसी के रास्ते पर न चले

# ## National

(www.arya-tv.com) 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन तमाम विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह बहिष्कार कर दिया है। 19 विपक्षी दल राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन कराने की जिद कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने अपनी ही पार्टी पर इस विरोध को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे? दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों के रुख पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि संसद, राष्ट्रपति भवन ये इस तरह की इमारतें हैं जो किसी पार्टी की नहीं होती हैं। ये देश की होती हैं।

जनता की भावनाओं का सम्मान, मोदी का विरोध करने का हक
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हम प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करें, हमें करना चाहिए, हम हर जगह करेंगे। लेकिन देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमें मोदी का विरोध करने का हक है, लेकिन देश का विरोध करना ठीक नहीं है।

मोदी का विरोध करो, देश का नहीं
कांग्रेस नेता ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि वो अपने फैसले पर फिर से विचार करें। मोदी का विरोध करो, देश का विरोध करना ठीक नहीं है। देश की संसद पूरे देश की है, किसी एक पार्टी की नहीं है। भारत की संसद को भाजपा का समझना गलत है। इसीलिए मेरा निवेदन है कि तमाम विपक्ष ओवैसी के रास्ते पर न चले।

इन विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया
पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी(आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके), राष्ट्रीय लोकदल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।