बैग चेकिंग पर भड़के उद्धव ठाकरे तो देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘यह और कुछ नहीं सिर्फ…’

# ## National

(www.arya-tv.com)  महाराष्ट्र चुनाव के बीच बैग चेकिंग का मुद्दा सियासी सरगर्मियां बढ़ा रहा है. अब उद्धव ठाकरे के बैग चेकिंग मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बैग की जांच किए जाने का अनावश्यक रूप से विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “यह और कुछ नहीं केवल वोट मांगने की उनकी तिकड़म है. बैग की जांच में क्या गलत है?”

विधानसभा चुनाव के लिए देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार (12 नवंबर) को ठाणे के कल्याण पूर्व में सत्तारूढ़ महायुति की उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ के लिए प्रचार करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा ‘‘ उद्धव ठाकरे की हताशा दिख रही है. बैग की जांच में क्या गलत है? प्रचार के दौरान हमारे बैग की भी जांच की गई. इसमें इतना हताश होने की कोई जरूरत नहीं है.’’

‘शिवसेना यूबीटी के पास मुद्दों का अभाव’- देवेंद्र फडणवीस
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों के अभाव के कारण उद्धव ठाकरे अब इस तरह की बातें कर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि मंगलवार (12 नवंबर) को लातूर जिले में प्रचार के लिए पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के दल ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी साझा किया था.

लाडली बहन योजना का जिक्र कर उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
वहीं, डिप्टी सीएम ने विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन पर ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उसके कुछ सहयोगी इस योजना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘जब उद्धव ठाकरे की सरकार सत्ता में थी, तब महाराष्ट्र का औद्योगिक क्षेत्र पिछड़ रहा था. अब हमारी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र ने कर्नाटक और गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. इस साल देश में हुए कुल औद्योगिक निवेश में से 52 प्रतिशत महाराष्ट्र में किया गया.